रिपोर्ट अशोक शर्मा

कासगंज।
सगा भाई और मामा ही लड़की की जान का दुश्मन बन गया, फ़ोन पर अपनी बहन को उसके प्रेमी से बात करते देख उसके साथ पहले की जमकर मारपीट उसके बाद हत्या की योजना बनाकर उसे मौत के घाट उतारने की पूरी तैयारी कर ली ,भाई और मामा ने ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम देने के लिए लड़की को मामा द्वारा गोली मारकर बहती हज़ारा नहर मैं फेकने का मामला उजागर हुआ है, घटना मैं पीड़ित लड़की की जान बच गई है और उसने पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी है । नोएडा के सेक्टर 115 मैं रहने वाली पीड़ित लड़की हाईस्कूल की छात्रा है, अनजान युवक की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची लड़की ने जो दास्तान पुलिस को सुनाई तो पुलिस वाले भी हैरान हो गए,लड़की ने बताया कि उसका सगा भाई ही उसकी जान का दुश्मन बन गया है, उसने मुझे अपने प्रेमी से फोन पर बात करते देख लिया था। जिसके बाद घर मे मेरे साथ मार पीट की गई किसी तरह घर से निकल कर बुलंदशहर स्थिति अपनी नानी के घर पहुंची तो वहाँ पहुंच कर मुझे कहा कि अबकोई बात नही है। मम्मी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। तुम घर चलो मुझे दूसरे मामा के साथ थारगाड़ी मैं बैठा लिया ।,गाड़ी जब चलने लगी तो फिर गूगल मैप से देखा कि सड़क के किनारे कहा पर नहर या नदी बह रही है ।जब मैंने पूछा तो बोल दिया कि कासगंज रिश्तेदार के यहाँ चल रहे हैं ,पांच घन्टे तक गाड़ी चलाने के बाद मेरे मामा और भाई मुझे कासगंज लाये जहां से वापसी पर नहर के पास गाड़ी खड़ी कर ली और जबरन मुझे नीचे उतारकर मामा गोली मारी और फिर नहर के पानी में फेंक दिया इतने के बाद भी वो नही रुके और बहते पानी मे मेरे दो गोलियां और मारी जो मुझे नही लगी किसी तरह मैं किनारे पर पहुंची और वहां से नहर की पटरी पर पैदल ही आ रही थी रास्ते मे मुझे एक युवक मिल गया जिससे गुहार करने पर मैं पुलिस स्टेशन पहुंची हूँ,जहां से मुझे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, मेरे पिता का देहांत पूर्व मैं ही हो चुका है भाई जिम पर कार्य करते हैं माँ ब्याज का काम करती है मेरे साथ हुई घटना बिल्कुल सत्य है और पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है ,मामले मे पीड़ित छात्रा नोयडा के सेक्टर 115 की रहने वाली है ,पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच मैं जुट गई है।