रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती




हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में छिरका के पास हाईवे 34 में आमने-सामने दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी मौदहा लाया गया। जहां से घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि रात करीब 2 बजे ट्रक नंबर 78 जेटी 2863 हमीरपुर से कबरई की तरफ जा रहा था। तथा ट्रक नंबर यूपी 78 एचएन 2524 कबरई से गिट्टी लाद कर हमीरपुर की तरफ आ रहा था। तभी ग्राम छिरका के पास दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमे कबरई की तरफ से आ रहे ट्रक का ड्राइवर रामचरण पुत्र गोपाल व खलासी रामचंद्र 30 वर्ष पुत्र बृजनंदन निवासीगण कस्बा जहानाबाद फतेहपुर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी मौदहा भेजा गया। हमीरपुर की तरफ से जा रहे ट्रक के ड्राइवर नईम 26 वर्ष पुत्र सलीम निवासी घाटमपुर कानपुर नगर की मौके पर ही मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। हाइवे पेट्रोलिंग टीम के मार्ग गश्त अधिकारी संतोष चौधरी, पैरामेडिक विनोद कुमार पटेल, ड्राइवर कन्हैया शर्मा, अजय यादव ने घटनास्थल पर पंहुचकर 1033 पेट्रोलिंग गाड़ी, 1033 एंबुलेंस, दो हाइड्रा व दो जेसीबी के साथ मौदहा पुलिस के सहयोग से दोनों ट्रकों को रोड से हटवाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।