बागपत।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। हरियाणा और पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन से पल्ला झाड़ते नजर आए हैं। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन में शामिल न होने की बात भी सामने आई है। राकेश टिकैत ने बताया कि 14 मार्च को दिल्ली में सयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग की जाएगी। जिस पर देश के हर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। राकेश टिकैत ने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय पर ही किसान याद आता है। वहीं चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर भाजपा को चुनाव में 80 सीट मिल रही हैं, तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है। सिर्फ रिन्यूवल करा लें। राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश का राजा तानाशाह होता है, ज्योतिषी भी उसके इसारे पर ही काम करते है। 1947 की तरह देश को एक लड़ाई पूंजीवाद के लिए भी लड़नी होगी। लोगों को यह बात अभी समझ ना आ रही लेकिन धीरे-धीरे यह बात समझ आ जाएगी। वही ओलावृष्टि को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों को जल्द सरकार मुआवजा दे, नहीं तो इसके लिए भी आंदोलन होगा। आपको बता दें की बागपत में एक निजी कार्यक्रम में आज राकेश टिकैत पहुंचे थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बड़ा बयान दिया।
