Headlines

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं

Spread the love

रिपोर्ट.वसीम

मीरजापुर। जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में आए एक-एक फरियादियों से मिलकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया। तथा उनके प्रार्थना पत्रो को समस्या से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भेजते हुये दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये समस्या समाधान कराएं तथा फरियादी को उसके निस्तारण के सम्बन्ध में अवगत भी कराएं। उन्होेने कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध व संतुष्टिपरक निस्तारण हो ताकि किसी फरियादी को उस कार्य के लिये बार-बार तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाना पड़ें। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने व गलत आख्या लगाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *