Headlines

मोटर सायकल चोर से पल्सर मोटर सायकल जप्त

Spread the love

संवाददाता -भूनेश्वर
लोकेशन -मंडला मप्र

आरोपियों से दो अलग अलग घटनाओं में चोरी गये वाहनों के मामले थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 चोरो से 02 मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का विवरण:- पहली घटना में दिनांक 21.02.24 को प्रार्थी संतोष कुमार सोनी के द्वारा बिनैका रोड़ एकता कालोनी बड़ी खैरी मंडला से अज्ञात चोर के द्वारा उसकी पल्सर 125 सीसी मो०सा० MP51MJ1861 चोरी करने की रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 107/24 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।

दुसरी घटना में दिनांक 07.07.24 को प्रार्थी विकास निखर के द्वारा मेडीकल स्टोर्स के सामने बिनैका से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पल्सर मो.सा. क्र. MP-51-ZB-3116 चोरी करने की रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 431/24 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में अनुसंधान के दौरान दिनांक 21.07.24 को मुखबिर सूचना पर आरोपी प्रकाश पटैल पिता जवाहर पटैल उम्र 25 साल निवासी ग्राम छपरी जमगांव थाना मंडला से पल्सर 125 सीसी मो0सा0 MP51MJ1861 जप्त किया गया है एवं दुसरे प्रकरण में चोरी गये वाहन को आरोपी समीर पटैल पिता विपिन पटैल उम्र 30 साल निवासी ग्राम नारा चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर से पल्सर मो.सा. क्र. MP-51-ZB-3116 जप्त किया गया है।

प्रकरण में 02 आरोपियों से मोटरसाइकिल की बरामदगी की कार्यवाही में निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में सउनि मनोज मिश्रा, खेमराज राणा, प्रआर० अभिषेक मिश्रा, पूरन इडपाचे, आर० अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, मानसिह, सुरेश भटेरे सायबर सेल की भूमिका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *