Headlines

तलाब में डूबकर दो किशोरों की मौत से मचा कोहराम

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच बौंडी थाना क्षेत्र के ढकेरवा गांव निवासी दो किशोर शनिवार को गर्मी अधिक होने पर गांव में स्थित तालाब में स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय दोनों डूब गए। दोनों की मौत हो गई। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकेरवा के मजरा नत्थूपुर निवासी आयुष वर्मा (14) पुत्र कृष्णानंद वर्मा और पड़ोसी प्रतीक वर्मा (13) पुत्र गिरीश वर्मा शनिवार शाम पांच बजे रमकुंडा तालाब के पास पहुंचे। गर्मी अधिक होने पर सभी तालाब में स्नान करने लगे। तालाब में स्नान करते समय दोनों किशोर डूब गए शोर होने पर परिवार के लोग पहुंचे सभी ने दोनों को बाहर निकाला इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रात 10 बजे दोनों किशोर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर अस्पताल में दोनों बच्चों के परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि तालाब में स्नान करते समय डूबकर किशोरों की मौत हुई है। मालूम हो कि रिश्ते में दोनों चाचा भतीजे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *