लटेरी से बड़ा ही दिलचस्प और हैरान करने वाला मामला सामने आया है लटेरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आनंदपुर के सरपंच ने सरकार और सिस्टम से हार थक कर अब बांके बिहारी को एक लिखित अर्जी देकर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की मांग की है ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया है कि स्थानीय अधिकारियों से लेकर मंत्रालय तक ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की मांग को लेकर आवेदन दिए गए हैं लेकिन कई जगह घूम फिर कर परेशान हो गया हूं अब सिर्फ बांके बिहारी से ही उम्मीद और आशा है ग्राम पंचायत में विकास कार्य नहीं होने की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरपंच ने बताया है कि ग्राम पंचायत में करीब 1 करोड रुपए की राशि से कई काम हो सकते हैं जो जरूरी ही नहीं अति जरूरी है इन विकास कार्यों में ग्रेवल रोड, बाउंड्री वॉल, सीसी रोड व पानी की मुख्य समस्या है जानकारी के अनुसार पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं लेकिन कई कार्य मोके से गायब हैं पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी लोगों को सरकार की योजना और मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।



