TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत कटहा में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कारागार सुरेश शाही ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।पौधारोपण कार्यक्रम में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने पौधारोपण किया। राज्य मंत्री कारागार सुरेश शाही ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर एक पेड मां के नाम अवश्य लगाएं और उसका उसी प्रकार देखभाल करें जिस प्रकार मां अपने बच्चे की करती है। संविलियन विद्यालय यादवपुर के बच्चों ने स्वागत गीत समेत विभिन्न प्रोग्राम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह वन क्षेत्रा अधिकारी मोहम्मद साकिब वन सुरक्षा अधिकारी दीपक सिंह डिप्टी रेंजर अमित कुमार वर्मा वन दरोगा प्रशिक्षण वर्मा ग्राम प्रधान शिक्षक सहित ग्रामीण मौजूद रहे