राजनांदगांव जिला ब्यूरो- तुलसी गौतम


चिल्हाटी, अंबागढ़ चौकी
💥 जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश की 52 पत्ती (2 गड्डी) व एक नग दरी
💥 5 जुआडियानों से जुआ खेलते नगदी रकम 25000 रुपए किया गया जप्त
मोहला मानपुर अंबागढ़ जिला के चिल्हाटी थाना क्षेत्र से मुखबीर की सुचना पर ग्राम साल्हे के जंगल से ताश के 52 पत्ती से रुपया पैसा का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए 05 जुआड़ियां…. 1. शंकर निषाद पिता बरातु राम निषाद उम्र 30 साल ग्राम- पांडुतोला थाना चिल्हाटी, 2- पृथ्वीराज वाल्दे पिता नत्थूलाल उम्र 31 ग्राम- चिल्हाटी थाना चिल्हाटी, 3- हेमंत यादव पिता अशोक यादव उम्र 23 साल ग्राम- चिल्हाटी थाना चिल्हाटी, 4- विजय पटवा पिता पन्नालाल पटवा उम्र 31 साल ग्राम- चिल्हाटी थाना चिल्हाटी , 5- करण मानिकपुरी पिता अनुराग उम्र 21 ग्राम चिल्हाटी थाना चिल्हाटी को पकड़ा गया l जुआड़ियों के पास से व फड़ से नगदी रकम 25000 रुपए, 2 गड्डी ताश की 52 पत्ती, और एक दरी को विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा लिया l आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत पाए जाने पर पृथक से थाना चिल्हाटी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l