मथुरा – 2 व्यक्ति टीवीएस मोपेड से मंडी चौराहे से टाउनशिप की ओर जा रहे थे। थाना हाइवे के सामने अचानक ट्रक की चपेट में टीवीएस मोपेड आ गई । 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई 1 व्यक्ति घायल है मोके पर पहुँची हाइवे पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। ओर शव को कब्जे में ले लिया पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थाना हाइवे पर पहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरने वाले व्यक्ति का नाम इलियास निवासी गली भार्गव केशोपुरा मथुरा का बताया जा रहा है।।।।
रिपोर्ट — ताहिर कुरेशी


