सपा सरकार जितना विकास कार्य किसी सरकार में नही हुआ- तेज प्रताप यादव

Spread the love

ईद की बधाई व शोक सम्बेदना व्यक्त करने पहुचे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव

रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।

करहल,मैनपुरी।
करहल में उपचुनाब को देखते हुए पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने अपनी सक्रियता बड़ा दी। जिसको देखते हुए पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने करहल कस्वे में कई जगहो पर पहुचकर लोगो से मुलाकात करते हुए उपचुनाब में हर घर को मजबूत करने की अपील की है।
करहल कस्वे में विभिन्न जगहों पर पहुचकर ईद मुबारक की बधाई दी। और कई जगहो पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने अपने शुभचिंतकों के यहां पहुचकर उनसे आशीर्वाद लेते हुए करहल उपचुनाव की विशेष चर्चा की है।
इस दौरान पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए बताया है कि जितना विकास कार्य सपा ने अपने कार्यकाल में किया है। उतना किसी सरकार ने नही किया है। सपा ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अपना विकास कार्य किया है।
इस दौरान पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ईद की बधाई देने के लिए करहल के मु काजी स्थिति फुरकान अली, अफराज अली, मु उवैश, मु बाग वृंदावन जियाउद्दीन लेखपाल, मुशीर खान, मु कमर आर के टेलर, ताहिर चांद, मु नासिर, मु आसिफ, जब्बार वारसी, नफीस अहमद, सभासद मु सईद, पूर्व प्रधान शब्बीर व प्रधान सज्जाद के आवास पर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान करहल के मु भटेला निवासी पूर्व सभासद हरिओम तिवारी के चचेरे भाई के निधन पर और करहल भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ रवी यादव के निधन पर उनके आवास पर पहुचकर शोक व्यक्त करते हुए परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मानिकचंद्र यादव के आवास पर पहुचकर पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने पहुचकर उनसे आशीर्वाद लेते हुए चुनावी चर्चा की। इस दौरान करहल पहुचने पर पूर्व सांसद का पूर्व विधायक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, करहल चेयरमैन, प्रधान, पूर्व प्रधान ने फूल मालाओं से लादकर जमकर स्वागत सत्कार किया है।
इस मौके पर पूर्व विधायक मानिकचंद्र यादव, करहल चेयरमैन चौधरी अब्दुल नईम, पूर्व सभासद आजम खां, प्रधान सुरेश यादव, प्रधान अवधेश यादव, पूर्व प्रधान संजीव यादव संजू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदय प्रताप यादव, पूर्व सभासद सनी यादव, जिला सचिव ब्रजकुमार यादव, सनी यादव, एड सत्यप्रकाश यादव, पूर्व प्रधान रणवीर यादव, उदयवीर सिंह यादव, फूल सिंह यादव, दिनेश यादव, इंद्रपाल यादव, जितेंद्र यादव डिम्पल, सभासद बब्लू भाई, सभासद बॉबी भाई, पीआरओ आशू, मु राशिद, बंटू शाक्य समेत आदि तमामं लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *