रामपुर आज दोपहर 12:00 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व व्यापारी साथी इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

Spread the love

शारिक खान की रिपोर्ट

वहां पहुंचकर उन्होंने जोरदार नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह भास्कर को सौपा इस पर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि पूरे नगर रामपुर में लगातार वर्ष 2019 से अब तक का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स 50 गुना लगभग बढ़ा दिया है और अंधाधुंध नोटिस जारी नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे हैं इसमें 50 मिनट टैक्स बढ़ाने के प्रकरण में नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा आम जनता और व्यापारी समाज से सहमति प्राप्त नहीं की गई है मनमाने तरीके से वह नियम विरुद्ध रूप से आम जनता पर 50 गुना टैक्स बिल्कुल नहीं हेतु भारी भरकम नोट से जारी किए जा चुके हैं जिनको रोका जाना अति आवश्यक है लोकतंत्र में जनता पर एक पक्षी अत्याचार किया जाना उचित नहीं है वर्तमान में 43 सभा सदों में से 36 सभासद जनप्रतिनिधि पालिका की बोर्ड की बैठक में टैक्स का प्रस्ताव शून्य करने पर पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं साथी जनता पर अत्याचार रोकने हेतु 50 गुना टैक्स बढ़ाए गए हाउस टैक्स हुआ वाटर टैक्स समाप्त करने की भी कवायत के लिए व्यापार मंडल जनता पर अन्याय नहीं होने देगा नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा बढ़ाया गया हाउस ट्रैक्स व वॉटर टैक्स समाप्त नहीं कराया गया है जबकि व्यापार मंडल द्वारा लगातार आम जनता के ऊपर हो रहे जुल्म व अत्याचार को रोकने हेतु आवाज वुलन्द की जा रही है आम जनता व्यापारी समाज व नगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले हैं उद्योगो व लघु उद्योगों पर भी भारी भरकम टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है जबकि रामपुर शहर अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अधिक पिछड़ा शहर है यहां से रोजगार के अभाव में 40% जनता यहां से दूसरे प्रदेशों अन्य देशों पलायन कर चुके हैं हाउस टाइप का वॉटर टैक्स के 50 गुना बढ़ने से पूरे शहर में त्राहि त्राहि ट्राई मच गई है चारों ओर इस टैक्स से कोहराम मच गया है जनता में अब नगर पालिका परिषद की दहशत जनता के दिल में बैठ गई है इस अवसर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ,जिला सचिव फईम अहमद, मंडल अध्यक्ष अब्दुल वासिक,प्रदेश मंत्री पप्पू खान, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन ,सामी खान, शाहिद खुसरो, इमरान खान, जिला संगठन मंत्री शिबू खान ,बाबू खान, लघु प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष दिलशाद हुसैन ,मसूद अहमद, फहद खान, विष्णु सैनी, शुभम अरोड़ा, यासीन ,मिलन सक्सेना आदि सैकडो पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *