अनूपपुरGulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी. एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस को Gulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 06.06.2025 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी को सूचना प्राप्त हुई कि अनूपपुर में अमरकंटक तिराहे के पास जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान मे ट्रक आदि वाहनों में डाला जाने वाला Gulf Oil Lubricants India कम्पनी का डीईएफ यूरिया डुप्लीकेट बेच रहा है।

     सूचना पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द प्रसाद पनिका प्रधान आरक्षक विनय बैस, रितेश सिंह, ज्ञानेन्द्र पासी, आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान से golf ad blue r max शील बंद डिब्बा में नकली 20 लीटर डीईएफ यूरिया जप्त किया जाकर आरोपी उमेश जायसवाल पिता श्री मोती लाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम किरगी हर्रा टोला थाना राजेन्द्रग्राम हाल उज्जवल कालोनी वार्ड न. 13 अनुपपुर के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 106 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया जाकर golf ad blue r max डीईएफ यूरिया का परीक्षण सिलवासा ( दमन दीव ) सम्बंधित कंपनी के लेब में कराया गया जो  नकली होना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 330/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर  आरोपी  उमेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *