शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले तथा पुलिस के साथ हाथा पाई करने वाले फरार आरोपी को कोतमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेला

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी

    दिनांक 13.06.2025 की रात्रि में थाना  कोतमा  के जुंआ एक्ट के फरार आरोपी मो0 आकिब  जो कि सूचना देने के  बाद भी थाने पर उपस्थित नही हो रहा था, गिरफ्तारी  का प्रयास करते समय प्र.आर. 122 संजीव त्रिपाठी  तथा प्र.आर. 108 रामखेलावन य़ादव  के  शासकीय कार्य में  आरोपीगण (1) मो0आकिब पिता अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी (2) अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी पिता  अब्दुल समद (3) अब्दुल मुईद पिता अब्दुल समद (4) अब्दुल मुजीब पिता  अब्दुल समद तथा  (5) अब्दुल बांके पिता अब्दुल समद सभी निवासी लहसुई गांव कोतमा  द्वारा बाधा डालते हुए  उक्त दोनों प्रधान आरक्षको के साथ धक्का ,मुक्की  करते हुए अश्लील गालिया देते हुए अपने  घर के अन्दर बंद कर लिया उक्त घटना के संबंध में आवेदक प्र0आर0 122 संजीव त्रिपाठी द्वारा लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट करने पर आरोपीगण   (1) मो0आकिब पिता अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी (2) अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी पिता  अब्दुल समद (3) अब्दुल मुईद पिता अब्दुल समद (4) अब्दुल मुजीब पिता  अब्दुल समद तथा  (5) अब्दुल बांके पिता अब्दुल समद सभी निवासी लहसुई गांव कोतमा के विरूध्द थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 271/25 धारा 127, 121(1), 221, 196, 132, 296, 224, 115(2) ,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना  में लिया गया था ।  पुलिस द्वारा प्रकरण के 03 आरोपी (1) मो0आकिब पिता अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी (2) अब्दुल रसीद उर्फ छेद्दी पिता अब्दुल समद (3)  अब्दुल मुजीब पिता  अब्दुल समद तीनो निवासी  लहसुई गांव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया  गया  था । घटना का  एक आरोपी मो0 मुईद पिता समद निवासी  फिल्टर टोला कोतमा का  जो की आदतन अपराधी है ,घटना दिनांक से फरार था जिसकी थाना कोतमा पुलिस टीम द्वारा  निरन्तर पता तलाश कर दबिश दि गई जिसे दिनांक 23.05.25 को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आरोपी मुईद का जेल वारंट बनने में जिला जेल दाखिल कराया गया । आरोपी अब्दुल मुईद आदतन अपराधी है जिसके विरूध्द पूर्व में भी कई अपराध पंजीबध्द है  । 
    उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतमा  निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में  प्र0आर0 108 रामखेलावन यादव, प्र0आर0 52 दिनेश राठौर ,आर0 232 अभय त्रिपाठी  एवं चा0आर0 अनिल मरावी की अहम भुमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *