रिपोर्ट रजनीश शर्मा
शाहबाद /हरदोई -*प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति आदित्य गौतम (सभासद ) ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर कमालुद्दीन सराय, दुल्हापुर, कुईया पिड़ाता,
सुजनियापुर, महाम्दापुर, पल्थुआ, खनिगमा खुर्द, बिगाय सरिया, अंटवा,इन सभी जगहों पर जाकर अपनी टीम के साथ डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये,सिर झुकाकर नमन किया, इसी साथ आदित्य गौतम ने सभी क्षेत्रवासियों को लड्डू खिलाकर वह बच्चों को टाफियाँ और चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया इस अवसर पर श्री रामनाथ गौतम, शकील, शाजीद अली,अनिल राठौड़, राजन वर्मा, सौरभ कनौजिया, जितेंद्र, बिजेंदर गौतम,सचिन गौतम ,विपिन, जगत कश्यव आदि लोग उपस्थित रहे,

