अमरोहा : पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद के साथ थाना डिडौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं ग्राम प्रहरियों से संवाद कर इंसुलेटेड पानी के जग वितरित किये गये

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

दिनांक 09.04.2025 को मुनिराज , पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद के साथ थाना डिडौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय/परिसर, हवालात, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय सम्पत्ति व अभिलेख आदि को चेक किया गया । ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख-रखाव को दुरस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए तथा मालखाने में रखे शस्त्रों, दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ सफाई व रख रखाव का जायजा लिया, पुलिसकर्मियों से शस्त्र हेंडलिंग करायी गयी व थाना परिसर में खडें माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । वांछित/ईनामी अपराधियों एवं गैर जमानती वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान की समीक्षा कर अधिक से अधिक कार्यवाही कर गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । बीट पुलिसकर्मियों की बीट बुक चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना डिडौली क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों संग वार्ता की गयी एवं उन्हें सजग रहने, छोटी से छोटी घटना की जानकारी तत्काल थाना को देने एवं ग्राम मौहल्लों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत इंसुलेटेड पानी के जग वितरित किये गये । निरीक्षण के पश्चात थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण से वार्ता कर कुशलक्षेम लिया गया तथा महिला सम्बन्धित शिकायतों/अपराधों को प्राथमिकता पर लेते हुये गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु बताया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना डिडौली आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *