Headlines

ब्रेकिंग कासगंज/पुलिस मुठभेड़ में दो मोटर साइकिल चोरों के पैर में लगी गोलीस्लग पुलिस मुठभेड़ मैं दो शातिर अभियुक्त दबोचे,

Spread the love

रिपोर्ट अशोक शर्मा।

कासगंज।
कासगंज जनपद में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है इसी को लेकर जनपद की पुलिस अधीक्षक अर्पण रजत कौशिक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी वी सर्किल इचांर्जन को आदेश दिया की तत्काल मोटरसाइकिल घटनाओं में विराम लगाया जाए ।तथा मोटर
साइकिल चोरी करने वाले शातिर बदमाशों के खिलाफ घर पकड़ अभियान चलाया जाए इसी के चलते कासगंज जनपद में वाहन चेकिंग करने के आदेश जारी किये थे ।आदेश के
अनुपालन मैं सिढ़पुरा पुलिस द्वारा सिदपुरा पटियाली मार्ग पर वाहन
चेकिंग के दौरान दो वाइक परसवार छहसंदिग्धों को रुकने का इशाराकिया
जिस पर तेज़ी से वाहन को मोड़ कर भगाने का प्रयास किया गया ।पुलिस द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त गणों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करदीजिसके जबाब मैं पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो वाइक सवारों के पैर मैं जा लगी।जो गोली लगने से घायल होकर गिर गए। बही उनके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने मैं सफलरहे हैं ।जिनकी तलाशजारी है।घायलों के पास जाकर पूछताछ करने पर पता चलाकि ये वाइक चोर गिरोह के शातिर सदस्य हैं इनमें शिवरतन व दीपू के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 5-5 मुकद्दमे दर्ज है, अभियुक्तों की तलाशी करने पर इनके कब्जे से दो तमंचा 315 वोर, 5 जिंदा कारतूस व चोरी की वाइक बरामद हुई है,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *