Headlines

महाशिवरात्रि पर्व को डीएम एसपी ने किया फल वितरणकासगंज महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम एसपी ने कावड़ियो को बाटे फल, दूध, बिस्किट,।

Spread the love

कासगंज/सोरों।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कोशिक ने शिविर लगाकर कावड़ियो को कराया जलपान।
जिलाधिकारी व एसपी ने कावड़ियो का हालचाल जाना।
कासगंज सोरों रोड पर प्रशासन ने लगाया सेवा शिविर।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कासगंज जनपद में बड़ा उत्सव का माहौल हैl सोरों स्थित लहरा घाट से कांवरियों गंगा जली में गंगा जल में गंगाजल भरकर अपने स्थान की ओर अपने आराध्य पर चढ़।ने के लिए ले जा रहे हैं। यह कांवरिया मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा दिल्ली अन्य प्रदेश से गंगाजल भरकर लहरा घाट से कल सुबह भगवान शिव पर शिवरात्रि के दिन चढ़ाएंगे। इसी को लेकर आज जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा आज जिला कलेक्टर स्थित कासगंज बरेली मार्ग पर जिला अधिकारी सुधा वर्मा व पुलिसअधीक्षक अर्पण। रजत कौशिक द्वारा कांवरिया श्रद्धालुओं को फल बिस्किट ब दूध वितरण कर पुण्य लाभ कमाया।तथा पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह बेरिंग कटिंग कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। कांवरिया श्रद्धालु वाले रोड पर किसी भी तरह का ट्रैफिक नहीं चलने दिया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *