फिरोजाबाद ने बटोरी सुर्किया लोकसभा के चुनाव नजदीक है लेकिन सिस्टम पर सवाल खड़े होते है

यूपी के जिला फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 62 में पिछले 5 सालों से नहीं किया गया विकास स्थानीय जनप्रतिनिधियों के वायदे खोकले नजर आ रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है की कच्ची गलियां सड़क नाली नही बनी तो लोक सभा चुनाव में नही करेंगे वोट
लेकिन 5 सालो में एक भी जनप्रतिनिधियों ने कोई कार्य नहीं कराया
फिरोजाबाद वार्ड नंबर 62 के लोगो ने कहा विकाश नही तो वोट नहीं
वार्ड नंबर 62 हसमत नगर
के लोगो ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार
और कहा यहां के नेता और अधिकारी नहीं सुनते
कीचड़ गलियां सड़को का नहीं किया विकास
नगर निगम के वादे खोखले नगर आ रहे है
जनता के सर दर्द बनी कच्ची गलियां 2024 के लोक सभा चुनाव नजदीक है वार्ड की जनता का कहेना है लोक सभा चुनाव में नही देगे किसी को वोट वोट का करेगे बहिष्कार
*फिरोजाबाद से जिला संवाददाता राकेश वर्मा के साथ जाहिद हुसैन