रिपोर्ट..वसीम
मिर्जापुर। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत शासन के जीरो टॉलरेन्स की मंशा के अनुरूप 50 व 25 हजार के इनामियां 2 शातिर बदमाश चैन स्नैचर पुलिस मुठभेड़ में घायल।
मौके से अवैध तमंचा, कारतूस व अपाचे मोटर साइकिल बरामद। थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अकोढ़ी तिराहे के पास बाइक सवार अज्ञात 02 बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल से पति के साथ जा रही महिला से चैन स्नैचिंग की घटना हुई थी। घटना के सम्बन्ध में त् पुलिस त्वारित कार्यवाही करते हुए थाना विन्ध्याचल मे मुकदमा पंजीकृत कर जांच मे जुट गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी त्यौहारों व शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल को सकुशल सम्पन्न कराने तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत शासन के जीरो टॉलरेन्स की मंशा के अनुरूप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित ईनामिया अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल को निर्देश दिया गया। थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को महिला सुरक्षा व आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बड़ी सफलता हाथ लगी है । इनामिया बदमाश विन्ध्याचल मेला में दर्शनार्थी व महिलाओं, बालिकओं से स्नैचिंग के अपराध करने के फिराक में रेकी कर रहे थे जिनके थाना क्षेत्र में होने की सूचना पर थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 50 व 25 हजार के ईनामियां 2 शातिर बदमाश विपिन निषाद जिसपर 50 हजार का इनामिया व उज्जवल गौतम जिसपर 25 हजार का इनामिया को आज 2 अक्टूबर को थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अकोढ़ी सीताकुण्ड के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लग गयी। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशो को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा स्थिति सामान्य बताई गयी । पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशो के पास से पुलिस मुठभेड़ मे 2 अवैध तमंचा व अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया।



