झारखंड
रानीश्वर प्रखंड आम जोड़ा के पास एक कंपनी है जो डॉक्टर विश्वास के नाम पर चल रहा है सूत्र के माने तो या कंपनी हर्बल आयुर्वेदिक दवा कंपनी है। इसमें महिला काम कर रही थी महिलाओ ने न्यूज़ कवरेज के लिए सी न्यूज़ के चीफ ब्यूरो को अपने साथ बुलाया था महिला कर्मी का कहना है की कई महीना से काम कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर विश्वास ने हमें काम से हटा दिया है और दूसरे को इस काम में रखा है इसी समस्या को लेकर हम डॉक्टर विश्वास के पास गए थे। लेकिन इतने में ही डॉक्टर विश्वास भड़क गए और पत्रकार को गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम यहां से निकले तुम्हें किसने बुलाया है। तो आप समझ सकते हैं ।एक पत्रकार से इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो काम करने वाले महिला कर्मी से किस तरह का अभद्र व्यवहार किया गया होगा। महिलाओं ने भी गंभीर आरोप लगाया महिलाओं कमी का कहना है हमें बाथरूम एवं पुरुष वाला काम करवाया जा रहा था फिर भी हम काम कर रहे थे और कंपनी के मैनेजर का कहना था कि इस कंपनी के बारे में अपने घर में जाकर नहीं बताना वरना कम से निकाल देंगे यानी मानसिक टॉर्चर भी किया जा रहा था महिलाओं का कहना है।
