बडौत पुलिस ने 10 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ बडौत थाना पुलिस ने 10 वारंटी अभियुक्तों , 1शमशाद पुत्र रोजुद्दीन निवासी ग्राम बड़का थाना बड़ौत, 2 नीरज पुत्र प्रीतम सिंह निवासी रामनगर कॉलोनी बड़ौत 3 प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर खामपूर थाना बडौत 4 बिलाल ऊफ बिल्लू पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम पट्टी गोपी बावली थाना बड़ौत 5 मनीष को पुत्र भोपाल निवासी ग्राम ढिकोली थाना बडौत 6 विनोद पुत्र बंगाली निवासी ग्राम लोयन थाना बडौत 7 जयवीर पुत्र टीका निवासी मलकपुर थाना बड़ौत 8 बबलू पुत्र जगजोत निवासी ग्राम शिकोहपूर 9 अजय अप योगेंद्र निवासी ग्राम मलकपुर थाना बड़ौत 10 सावेज पुत्र मेहरबान निवासी चौधरान पट्टी बड़ौत को किया गिरफ्तार भेजा जेल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी के निर्देशन में जनपद पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है जिसमें बडौत पुलिस ने 10 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *