रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/ बडौत/ रमाला पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपी को किया गिरफ्तार दर असल मामला रमाला थाना क्षेत्र के बुढपूर गाँव का है जहाँ पर करीब 20/25 लोग मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह से मार पीट कर रहे हैं और उसकी मोटर साइकिल को तोड फोड़ कर रहे हैं इस की सुचना पर थाना रमाला पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तथा उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद अभियुक्त ग्राम प्रधान सचिन पुत्र राजपाल, व आशिफ पुत्र गयूर , अयूब पुत्र गयूर, व अयूब पुत्र रशिद, व असगर पुत्र मोगा, व हकीम पुत्र शेरदीन, व इरफान पुत्र हकीम, व फारूक पुत्र महमूद, व मुन्ना पुत्र शरीफ, व शोएब पुत्र कयूम, व मोमिन पुत्र हमीद, व हमीद पुत्र मंगा, व सागर पुत्र समीन, व 02 अज्ञात महिला निवासीगण बुढपूर थाना रमाला जनपद बागपत तथा 20 /25 अज्ञात व्यक्ति पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गयी पुलिस पार्टी द्वारा हमलावर भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन यह नहीं माने तथा पुलिस पार्टी पर लाठी डंडो व ईट पत्थर से हमला करने लगे जिसमें का0 चालक सुनिल कुमार व HG 581 सुभाष घायल हो गये तथा तथा सरकारी गाड़ी बुलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसका मुकदमा सीएल , ए एक्ट व 2/3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया तथा 11 अभियुक्तगण मोगा पुत्र मुंशी, सोनू पुत्र अली हसन ,व कासिम पुत्र खुर्शीद, व आजाद पुत्र मोगा, व अरमान पुत्र नौशाद, व साहिल पुत्र नौशाद, व छोटू पुत्र मोगा, व उस्मान पुत्र नौशाद, व शहजाद पुत्र मांगा, व बिल्लू वकील पुत्र शेर दिन, व मुन्ना शेर दिन निवासी बूढ़पुर थाना रमाला जनपद बागपत को किया गिरफ्तार
Sumber : Jalalive