रिपोर्ट सुदेश वर्मा



बागपत / बागपत बिनौली: गांव के श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली।
श्री जी को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य जयकुमार बडौत को प्राप्त हुआ। सारथी नवीन जैन प्रदीप जैन इंद्र सुनिल जैन ज्योति नगर दिल्ली व सतीश जैन मेरठ कुबेर इंद्र प्रवीन जैन संभव जैन मंदिर से रथयात्रा में दिल्ली के मशहूर बैंडबाजो के साथ ढोल पार्टी व मनमोहक झाकियां एवं भजन मंडली डीके म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियां पेश की रथयात्रा मैन बाजार, बस स्टैंड व बडौत मार्ग से होकर पांडुक शिला स्थल पहुचीं। जहां श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का अभिषेक किया। सुधांशु जैन, पीयूष जैन, रिंकू जैन, संयम जैन, बिजेंद्र जैन, अवनीश जैन, ऋषभ जैन विक्की जैन सत्येंद्र जैन आदीश जैन, महेशचंद जैन, प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र धामा गगन धामा आदि मौजूद रहे।
बिनौली में भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा निकालते जैन श्रद्धालु