Headlines

गृह क्लेश के चलते नव विवाहिताने लगाई फांसी।

Spread the love

शमशाबाद /फर्रुखाबाद। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव कै चि या निवासी लाली पत्नी मुकेश कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष ने गृह क्लेश के चलते देर शाम मफलर से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही ग्रामीणों ने बताया कि महिला का अपने पति से आए दिन झगड़ा होता रहता था मृत्यु का की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी मृतक का का मायका भ रो ह पुर कोतवाली फर्रुखाबाद में बताया गया है सुबह जब काफी देर होने के बाद महिला लाली जब अपने कमरे से बाहर नहीं आई तब घर की महिलाओं ने कमरे के किवाड़ को धक्का देकर खो ला तो महिला कुंडी में लटकी हुई थी यह नजारा देखकर घर की महिलाओं में कोहराम मच गया देखते ही देखते महिला के फांसी लगाने की खबर गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई महिला के फांसी लगाने की खबर ससुराल बालों ने मृतका के मायके बालों को दी खबर सुनकर महिला के घर वाले तत्काल मौके पर पहुंचे समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौते की प्रयास जारी थे और पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *