रिपोर्ट पंकज मिश्रा

गोण्डा
सीडी यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मार के हत्या के बाद परिजनों में आया आक्रोश शव को रखकर रोड को किया जाम।
मंगलवार सुबह कई स्कूलों के बच्चे प्रधानाचार्य व प्रबंधकों ने कैंडल मार्च निकालकर बभनान मनकापुर रोड पर शव रखकर रोड जाम किया।
रोड जाम को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट सुबे के मुखिया मैके पर मौजूद।
जिसमे कटरा करनैलगंज उमरी बेगमगंज को छोड़कर जिले की सारी थाने की फोर्स लगाई गई।
उप जिला अधिकारी और क्षेत्राधिकार मनकापुर काफी मन मनोऊल के बाद भी प्रदर्शनकारी डटे रहे मौके की नजाकत को भापते हुए जिले के पुलिस विभाग के मुखिया विनीत जायसवाल ने आनंऑफानन में पहुंचकर स्वयं कमान संभाल लिया।
परिवार की सुरक्षा और हत्यारे की गिरफ्तारी के मांगों को लेकर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अन्य मांगों पर विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।