Headlines

काकोरी कांड की वर्षगांठ पर शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना कर किया गया 103 वृक्षों का रोपण

Spread the love

रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर। काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा के प्रागंण में शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की गई। वाटिका में 103 वृक्षों का रोपण कर चारों तरफ कंकरीट के पिलर ग्राउटिंग कर तार फेन्सिंग कर मजबूत सुरक्षा उपाय किये गये हैं। वाटिका में मुख्य रूप से हरीशंकरी, आम, ऑवला, नींबू, नीम, छितवन, जकरण्डा टिकोमा, महोगनी, कुरेजिया, फाइकस, बेजामिना आदि पौधों का रोपण किया गया है।
रोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति, सुनील पाठक जिलाध्यक्ष भाजपा, सदर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, अशोक त्रिपाठी राज्यसभा सासंद प्रतिनिधि द्वारा पौध रोपण कार्य किया गया। साथ ही वाटिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों द्वारा एक एक पौधे का रोपण कर अपने परिजनों को याद किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी आदर्श सिंह, डीएन पाण्डेय क्षेत्रीय वनाधिकारी हमीरपुर, इफ्तिखार खान क्षेत्रीय वनाधिकारी सुमेरपुर, कॉलेज के प्रधानाध्यापक व छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को एक एक अंगवस्त्र के रूप में शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *