Headlines

खंड शिक्षा अधिकारी को गायब मिले अध्यापक

Spread the love

Tni 24 रिपोर्ट मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद/राजेपुर।
खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में उन्हे अध्यापक गायब मिले| इसके साथ ही विद्यालय में उन्होंने साफ -सफाई के निर्देश दिये|
खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कंपोजिट स्कूल हमीरपुर सोमवंशी का निरीक्षण किया| उन्हें हमीरपुर में गणेश अध्यापक अनुपस्थित मिले| छात्र-छात्राओं की उपस्थित कम मिली व साफ सफाई नहीं मिली वहीं राशन प्रधानाध्यापक के कमरे में रखा मिला| खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के कमरे में राशन रखा था उसे हटाने के निर्देश दिये गये| सफाई के निर्देश दिए गए हैं | वीईओ नें बताया अनुपस्थित अध्यापक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *