Headlines

महिला की मौत के मामले में रिपोर्ट न लिखे जाने पर शव रख कर दिया धरना

Spread the love

Tni 24 रिपोर्ट मनोज जौहरी।

कमालगंज /फर्रुखाबाद।
अधेड़ महिला की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर शव को सड़क पर रखकर धरना दिया गया। थाना कमालगंज पुलिस ने आज श्रीमती सुनीता के शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट न लिखे जाने के कारण परिजन शव को एसपी के आवास के निकट ले गए। एसपी आवास से थाना कमालगंज पुलिस को शव का शांतिपूर्वक दाह संस्कार कराने को कहा गया। खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार भाटी मुख्यालय से शव के साथ कमालगंज गए।
शव को थाने के सामने रखकर परिजन थाने के अंदर गए और थानाध्यक्ष रणविजय सिंह पर रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बनाया। पुलिस के समझाने पर शव को सिंघीरामपुर घाट ले जाते ले जाते समय घाट के निकट तिराहे पर रखा गया। फिर पुलिस पर दबाव बनाया गया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करो तभी शव का दाह संस्कार करेंगे। मालूम हो कि बीते दिन थाना कमालगंज के ग्राम सिंघी रामपुर निवासी दिनेश दत्त शुक्ला की पत्नी श्रीमती संगीता ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने तहरीर में कहा है कि मेरे पिता दिनेशदत्त शुक्ला ने सुरेशदत्त के विरूद्ध बैनामे में स्टाम्प चोरी की शिकायत जिलाधिकारी से की थी।
जिसकी जाँच करने हेतु कल अधिकारीगण आये थे। जब अधिकारीगण जाँच कर वापस चले गये तब सुरेशदत्त पुत्र मगनलाल व उसका भतीजा सोमदत्त पुत्र रमेशदत्त गुस्से में हाथ में टकोरा व तमंचा लेकर मेरे घर में घुस आये। जिन्होंने मौके पर मिली मेरी माँ का गला दबाकर और तमंचा व टकोरा से भय दिखाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे। जिससे माँ भयभीत होकर बेहोश हो गयी, उक्त लोग माँ को मरा समझकर मुझे जान माल की धमकी देकर भाग गये। मैने तुरन्त इसकी सूचना अपने पिता को दी, जिस पर मेरे पिताजी मेरी माँ को लेकर लोहिया अस्पताल गये।
जहाँ से डाक्टरो द्वारा जवाव दिये जाने पर मेरे पिता मेरी माँ को लेकर कानपुर गये जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की सूचना मैने कल शाम को ही चौकी इन्चार्ज खुदागंज को दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *