Headlines

शमसाबाद क्षेत्र में गंगा का विकराल रूप ग्रामीण परेशान

Spread the love

Tni 24 रिपोर्ट मनोज जौहरी।

शमशाबाद फर्रुखाबाद।
शमशाबाद क्षेत्र में गंगा नदी विकराल होती जा रही है। जिससे निचले इलाकों में ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। डेढ़ दर्जन से अधिक गांव के नजदीक बाढ़ का पानी पहुंच गया है ऐसे ही पानी पड़ता रहा तो स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। बिरिया दाडा साधौ सराय, हरसिंहपुर, तथा ढाई घाट की नजदीक समेची पुरचितार, कमथरी, बेहटा बल्लू, अचानकपुर, कटरी तौफीक आदि गांव में गंगा का पानी पहुंच गया है। कै लि हाई , गढ़िया हैबतपुर, शरीफ पुरछिंछनी गांव के नजदीक गंगा की बाढ़ का पानी पहुंच गया है। सुल्तानगंज खरेटा से कमथरी जाने वाले रोड पर अपनी तेज बहाव के साथ पानी चल रहा है। भगवानपुर से मुंशी नगला जाने वाली सड़क पर भी बाढ़ का पानी है। ऐसे में लोग रास्ता बदलकर निकल रहे हैं। चौरा गांव के सामने शमशाबाद जलालाबाद मार्ग पर पानी चल रहा है। प्रशासन की ओर से सड़क पर आवागमन बंद किया जा चुका है। लेकिन आवागमन करने वाले लोग इसके बावजूद भी नहीं मान रहे हैं। मौका मिलते ही अपने बा ह न निकल रहे हैं। इसलिए डर लगा रहता है। क्योंकि मुख्य रोड पर पानी का बहाव कभी तेज है। चंप त पुर मार्ग भी पानी में डूबा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *