Headlines

बागपत 235 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से बागपत के लिए निकला हुआ शिवभक्त मोनू। दाहा गांव में हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

सावन माह की कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं– वहीं हरिद्वार से शिवभक्तों के कांवड़ लेकर आना भी शुरू हो चुका है–वही जनपद बागपत के चौगामा क्षेत्र में एक शिभवक्त कावड़िया 235 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा—तो उसे देखकर हर कोई दंग रह गया और उसका स्वागत बम बम भोले की जयकारों और उसका फूल मालाओं से से किया

देशभर में 2 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है– वहीं हरिद्वार से जल लेकर आने का शिवभक्तों का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है–वही जनपद बागपत के चौगामा क्षेत्र में एक शिवभक्त कावड़िया कांधे पर 235 लीटर गंगा जल भरकर कांवड़ उठाए हुए पहुंचा तो हर कोई दंग रह गया– शिवभक्त अपने गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगा– जनपद बागपत के सिखेड़ा निवासी शिवभक्त कावडिया मोनू डागर हरिद्वार से जनपद के दाहा गांव तक पहुंच गया बताया कि उसने मोनू डागर ने बताया कि उसने 30 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से 235 लीटर जल भरकर कावड़ को उठाया था मोनू डागर का कहना है कि वह कांवड़ के साथ हरिद्वार से मुज्जफरनगर तक करीब 10 किलोमीटर प्रतिदिन का सफर तय करते हैं थे और जैसे ही गांव की दूरी कम होती जा रही है वैसे ही वह अपना रोज का सफर कम कर रहे है अपनी यात्रा को पूरी कर वह अपने गांव सिखेड़ा के शिव मंदिर में महाशिव रात्रि को जलाभिषेक करेंगे। और उसके बाद अपनी 91 वर्षीय बुजुर्ग दादी बिक्रमकोर को हरिद्वार से लाए गए जल से उन्हे भी स्नान कराएंगे उन्होंने बताया कि वह उनके मन में इच्छा थी और वह पहली बार कांवड़ ला रहे हैं। और हरिद्वार से लेकर यहां उनका लोग जगह जगह स्वागत भी कर रहे है जिससे वह बहुत खुश है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *