लटेरी से जितेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट


काफी किताबों से लेकर घर से लाने और ले जाने की बसूली जा रही मोटी रकम
एक बेन में भेड़ बकरियों की तरह ठूस रहे बच्चों को
प्राइवेट लिटिल हेवन कान्वेंट स्कूल की एक बेन में बैठे थे 21 बच्चें
बच्चों के बैगों के साथ ऊपर रखी थी गैस सिलेंडर
प्रशासन कर रहा है बड़ी घटना का इंतजार
बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा लिटिल हेबन कॉन्वेंट स्कूल
आखिर कब जांच होगी स्कूल वेनो की क्या बड़ी घटना के इंताजर में है प्रशासन
हाईवे रोड पर दौड़ते हैं बच्चों से भारी वेन लिटिल हेवन स्कूल के ड्राइवर