क्राइम रिपोर्ट दुर्ग छत्तीसगढ़

Spread the love
  • धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
  • ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी
  • बोगदा पुलिया के पास जामुल का मामला
  • जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी
  • आरोपियों के कब्जे से 01 धारदार बटनदार चाकू एवं स्टील का चापड़़ जप्त
  • आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर भेजा गया जेल -0-

दिनांक 27.07.2025 को रात्रि लगभग 08.00 बजे एक व्यक्ति बोगदा पुलिया जामुल के पास धारदार हथियार बटनदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने एवं रात्रि लगभग 10.00 बजे एक व्यक्ति बोगदा पुलिया के आगे जामुल के पास धारदार हथियार स्टील का चापड़़ लेकर आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर तत्काल जामुल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सागर जायसवाल निवासी छावनी एवं आदित्य यादव उर्फ डम्पी निवासी संग्राम चैक छावनी का रहने वाला बताए।

आरोपी सागर जायसवाल के कब्जे से एक लोहे का धारदार बटन चाकू एवं आदित्य यादव के कब्जे से स्टील का धारदार चापड़ विधिवत जप्त किया गया ।

आरोपी सागर जायसवाल निवासी छावनी को थाना जामुल के अप. क्र. 632/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी आदित्य यादव उर्फ डम्पी निवासी संग्राम चैक छावनी को अप. क्र. 633/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफुज खान, आर. दीपक सिंह, राधे यादव, प्रदीप सिंह एवं तीरथ बंजारे का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी
1-सागर जायसवाल उम्र 26 साल कसाई मोहल्ला छावनी जिला-दुर्ग

2- आदित्य यादव उर्फ डम्पी उम्र 22 साल निवासी संग्राम चैक के पास छावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *