ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी






पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक नशा मुक्ति जनजागृति अभियान *'नशे से दूरी है जरूरी"* प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जा रहा है , जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को नशे के के गंभीर दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना है।
म.प्र. पुलिस के उक्त प्रदेश स्तरीय चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 287 25 को मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी अनूपपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेन्ज, शङडोल सुश्री सविता सोहाने जी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा की गरिमामय उपस्थिति में टी. आई. जैतहरी अमर वर्मा एवं पुलिस थाना स्टाफ द्वारा मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के अधिकारी कर्मचारी, वर्कर एवं सुरक्षा कर्मियों सहित करीब 120 ki संख्या में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्लांट हेड श्री देशपांडे, प्रशासनिक हेड श्री आर.के. खटाना PRO गौरव पाठक मोजर बेयर पावर प्लांट के समस्त अधिकारी कर्मचारीके साथ आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल सुश्री सविता सोहाने जी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि जीवन में उन्नति के मार्ग पर आगे बढने के लिए नशे को हमेशा ना कहें। छात्र - छात्रायें इस तरह की संगति एवं दोस्ती से बचें जिनके बीच किसी प्रकार के नशे जैसे तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, शराब या कॉरेक्स जैसी नशीली दवाओ के सेवन की शुरूआत होती है और आगे चलकर लत लग जाती है। डीआईजी सुश्री सविता सोहाने जी ने उपस्थित लोगों को उनके परिवार रिस्तेदारी, मोहल्ले एवं समाज में भी नशा करने वालो तक यह बात पहुंचाने की समझाईश दी गई।
श्रीमान एसडीओपी महोदय अनूपपुर द्वारा नशे के दुष्प्रभाव एवं उससे बचने के संबंध में प्रकाश डालकर लोगों से यह बात जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई एवं किसी भी प्रकार के सोशल कल्चर अथवा दोस्तो के दबाव में आकर ऐसी आदतों में ना पड़े l
कार्यक्रम में डीआईजी, शहडोल सुश्री सविता सोहाने द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जीवन में कभी नशा न किए जाने हेतु शपथ दिलाई गई एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाये जा रहे नशे को कहे ना हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। एक विशाल बैनर में डीआईजी सुश्री सविता सोहाने, श्रीमान श्रीमान एसडीओपी महोदय अनूपपुर ,मोजर बेयर प्लांट हेड आनंद देशपांडे, प्रशासनिक श्री आर. के. खटाना , PRO गौरव पाठक, थाना प्रभारी जैतहरी अमर वर्मा सहित सैकड़ो पावर प्लांट के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने हस्ताक्षर किये । प्रशासनिक हेड श्री आर. के. खटाना कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं यह भरोसा दिलाया कि “नशे से दूरी, है जरूरी ” जागरूकता अभियान को अपने पावर प्लांट के कर्मचारियों के माध्यम से दूर-दूर तक लोगों को जागरूक किया जाएगा l