आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव के आवाहन पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा और आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ समस्त पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज द्वारा ‘आरक्षण दिवस’ एवं ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ के पावन अवसर पर एक भव्य महासभा का आयोजन समाजवादी पार्टी अमरोहा के कार्यालय में किया गया।




सभा को संबोधित करते हुए श्री इकबाल महमूद ने कहा कि “आरक्षण सामाजिक न्याय की नींव है। संविधान की आत्मा को बचाने की जिम्मेदारी आज पीडीए समाज पर है।” आरक्षण सामाजिक न्याय की नींव है, जो भारत के वंचित तबकों को बराबरी का हक़ देता है। आज जब संविधान की आत्मा पर हमला हो रहा है, तब पीडीए समाज को एकजुट होकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी।”
विधायक श्री समर पाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है, जो वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के अधिकारों की सच्ची लड़ाई लड़ रही है। हमें हर स्तर पर संविधान की मूल भावना की रक्षा करनी होगी।”
सभा में वक्ताओं ने सामाजिक न्याय, आरक्षण, और समानता की रक्षा हेतु जागरूकता फैलाने और संगठित संघर्ष का आह्वान किया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
संविधान-मानस्तंभ के समक्ष उद्देशिका का सामूहिक पाठ
युवाओं और बुजुर्गों ने संविधान की रक्षा का संकल्प लिया
वक्ताओं ने पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यक समाज के लिए समावेशी नीतियों की मांग उठाई, समाजवादी पार्टी की विचारधारा और बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया
महासभा में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-युवा, महिलाएं, अधिवक्ता और बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुआ, जिससे पीडीए समाज की एकजुटता और राजनीतिक चेतना का स्पष्ट संदेश समाज में गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्तराम यादव ने की तथा संचालन श्री मास्टर संतराम सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं संभल विधायक श्री इकबाल महमूद जी, नौगावां सादात से विधायक श्री समर पाल सिंह, मंत्री श्री जगराम सिंह , पूर्व विधायक श्री प्रीतम सिंह , श्री अजय मलिक , नूरे सबा जी, बहन लता सागर जी, जिताम्बर यादव , निर्मोज यादव , रफत प्रधान , प्रतीक सिंह धारीवाल जी, अतीक अहमद , फारूक चौधरी भूपेंद्र चौधरी, मोहित चौधरी , हर्षित धारीवाल , आमिर रजा जैदी एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।