शारिक खान की रिपोर्ट


प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रशिक्षुओं की सुनी गयी समस्या/सुझाव आज दिनांक 24.07.2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के साथ रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में आरटीसी कन्ट्रोल रुम, मैस एवं साफ- सफाई का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण उपरान्त महिला प्रशिक्षुओं की गणना लेकर महिला प्रशिक्षुओं की समस्या/सुझाव को सुनकर उनको प्रतिदिन कराये जाने वाले अभ्यास/इनडॉर सम्बन्धित विषयों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी शाहबाद भी मौजूद रहे