रिपोर्ट -एकरार खान


स्कॉर्पियो S10 जैसी हाई-सेगमेंट गाड़ियां कागज़ों में “नॉन एसी” बनाकर लाखों का टैक्स चोरी
गाज़ीपुर। जिले के एआरटीओ (ARTO) कार्यालय में रोड टैक्स चोरी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। इस घोटाले में महिंद्रा स्कॉर्पियो S10 जैसे हाई सेगमेंट वाहनों को कागजों में जानबूझकर “नॉन एसी” दिखाकर लाखों रुपये के टैक्स की चोरी की गई है।
सूत्रों के अनुसार, आरटीओ कार्यालय में स्कॉर्पियो और बोलेरो समेत सैकड़ों वाहनों की श्रेणी को जानबूझकर गलत दर्ज किया गया, जिससे रोड टैक्स की दर काफी कम हो गई। इसका सीधा नुकसान सरकारी राजस्व को हुआ है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो कई अधिकारी और कर्मचारी फंस सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह सिर्फ एक या दो गाड़ियों तक सीमित नहीं, बल्कि एक बड़े रैकेट का हिस्सा है जिसमें दलालों से लेकर विभागीय कर्मचारियों तक की संलिप्तता हो सकती है।
गौरतलब है कि गाज़ीपुर का एआरटीओ कार्यालय पहले भी कई बार घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में सुर्खियों में रहा है। लेकिन अब जो मामला सामने आया है, वह सीधे तौर पर सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाला है।
अब सवाल यह उठता है कि—
कौन है इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड?
किसकी शह पर की गई इतनी बड़ी टैक्स चोरी?
क्या दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी?
जनता और जागरूक नागरिकों की मांग है कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की टैक्स चोरी को रोका जा सके।