कामयाबी का झंडा हुआ बुलंद प्रबंधन ने मांगी सभी मांगे APM ने जूस पिलाकर अनशनकारियों को उठाया को म सभा

Spread the love

मजदूरों की चट्टानी एकता की जीत 132 लोडर को मिलेगा लगभग 10 करोड रुपए: श्रीकांत शुक्ला

 जमुना कोतमा क्षेत्र के संघर्षशील श्रमिक साथियों 
      जैसा कि आप जानते है कि 26जून 25 से कोयला मजदूर सभा HMS महाप्रबंधक कार्यालय के सामने मजदूरों के मुद्दों को लेकर क्रमिक अनशन में बैठा हुआ था  आज 13 जुलाई 25को महाप्रबंधक के हस्ताक्षेप के बाद अंततः लिखित समझौता हुआ  प्रबंधन और संगठन के बीच हुए समझौते के अनुसार मुख्य बिंदु इस प्रकार है

जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि समझौते के अनुसार 132 लोडर भाइयों का एरियर्स प्रक्रियाधीन है और जुलाई का वेतन जो अगस्त में मिलना है उस वेतन में एरियर्स को जोड़कर भुगतान कर दिया जाएगा 132 लोडर भाइयों को भुगतान लगभग 5से 10 करोड़ के आसपास होना है

श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि समझौते के अनुसार रवि साहू एवं मुन्ना यादव के बेसिक सुधार की कमेटी का गठन हो गया है बेसिक सुधार कर एरियर्स सहित जुलाई पैड इन अगस्त में पेमेंट कर दिया जाएगा

समझौते के अनुसार जमुना कोतमा क्षेत्र में सभी प्रकार की पदोन्नति जैसे माइनिंग सरदार से ओवर मैंन ग्रेड बी में पदोन्नति, कैटगरी 6से अक्जेलरी फोरमैन ग्रेड सी की पदोन्नति, ऑक्जेलरी फोरमैन ग्रेड C से B में पदोन्नति, रिज़नल हॉस्पिटल कोतमा कोलियरी में ड्रेसर की पदोन्नति,एवं अन्य पदोन्नति जो बजट के अनुसार वाकया है सभी पदोन्नति की सूची अगस्त के पहले सप्ताह तक हर हाल में प्रकाशित कर दी जाएगी

 श्री शुक्ल ने कहा कि साथियों कोयला मजदूर सभा मजदूरों के हितोंमें जब जब आवाज उठाया है तब तब को म सभा को प्रबंधन के साथ साथ कुछ राजनीति से प्रेरित दल के लोगों से भी संघर्ष करना पड़ा है फिर भी हम झुकने वालों में से नहीं है सत्य ओर असत्य की लड़ाई में सत्य की जीत होती ही है आखिर लड़ाई संगठन के पक्ष में रही कामगारों की लड़ाई में सबका अच्छा सहयोग रहा खासकर रमाशंकर तिवारी, कौशलधीश द्विवेदी, लक्ष्मीकांत तिवारी,बासुकी सिंह टी एन पाण्डेय,रवि साहू,मुन्नयादव,भारतेंदु (गुड्डा) सोनी,शंभुशरण राय,सचिन गुप्ता,विनय पाण्डे, शरद त्रिवेदी,रोहिणी तिवारी,कौशलेंद्र तिवारी,विवेक शुक्ला,मुकेश लहरें,अजय नारायण,अरविंद भारती,अनिल सिंह,रजनीश पटेल,अभय जायसवाल,रमेश तिवारी,राहुल मिश्र,रवि त्रिवेदी,मेवालाल पटेल,राजेश झा,रामाधार,गंगाराम त्यागी,शैलेन्द्र दुबे,तथा सभी पदाधिकारी एवं कार्य कर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा

अंत में बाजे गाजे के साथ फुलझड़ी पटाखों के साथ कार्य क्रम का समापन करते हुए मिष्ठान का वितरण करते हुए सभी को सफलता की बधाई तथा 18 ओर 19 जुलाई को मेंबरशिप वेरीफिकेशन में सभी को पूरे लगन से लग जाने का आग्रह किया गया एवं कार्यक्रम का समापन इंकलाब जिंदाबाद नारे के साथ किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *