चरखारी ( महोबा)तनक तनक तुंन्ना गाना में लोकप्रियता पानें वाली अंजलि कुशवाहा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से चरखारी कस्बा स्थित मंगलगढ़ किला में गाना सूट करने आई लेकिन उसे मंगलगढ़ किला में प्रवेश न मिलने पर उसने देशी रियासत काल के ऐतिहासिक धरोहर स्थलों में जिसमें उसके मेला गोवर्धन व घंटाघर मलखान तालाब परिसर के साथ गुमान बिहारी मंदिर तालाब के पास मेरा दिल तुझ आया गानें का कस्बा के शेखनफाटक निवासी नवयुवक जागेश्वर कुशवाहा के साथ मिलकर शूट किया।
अंजलि कुशवाहा ने बताया कि मुझे चरखारी किला खुलने की बहुत खुशी हुई अब मैं सोशल मीडिया पर मेरे हजारों फालोवर्स जिन्हें में चरखारी की ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराउंगी।
अंजलि कुशवाहा उसे बुंदेलखंड में गाया गया तनक तनक तुंन्ना गाना से सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी लोकप्रियता मिलने के बाद बुंदेली भाषा में उठा लेजाऐ हें, धोखा देके करा रही ब्याव,गोरी गुस्सा न दें,नवसाल आदि सहित,100गानें शूट किए गए।

