रिपोर्ट -एकरार ख़ान


गाजीपुर। देवकली ब्लॉक की ग्राम सभा महमूदपुर पाली में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई है। ग्रामवासी श्याम सुंदर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि हैंडपंप रिबोर, स्ट्रीट लाइट और इंटरलॉकिंग के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला किया गया है।
श्याम सुंदर के अनुसार, पंचायत में ह्यूम पाइप लगाने के नाम पर ₹1,48,485 का भुगतान करा दिया गया, लेकिन मौके पर कहीं भी पाइप नहीं लगाई गई। यही नहीं, आरसीसी बेंच के नाम पर ₹4,14,000 और स्ट्रीट लाइट के नाम पर ₹1,33,470 का भुगतान दर्शाया गया, लेकिन आज तक ग्राम पंचायत में लाइटें नहीं लगाई गईं।
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव को सौंपी गई थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने यह जांच ब्लॉक कार्यालय के एक बाबू को सौंप दी, जिसने कथित तौर पर “सेटिंग” कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। बता दें कि यह जांच पहले 10 तारीख को होनी थी, लेकिन अब 14 तारीख को निर्धारित की गई है।
इस जांच की भनक लगते ही ग्राम प्रधान हरकत में आ गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही प्रधान को जांच की जानकारी मिली, तो रातों-रात स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं, और हैंडपंप की नई बोरिंग का काम भी शुरू हो गया है, ताकि जांच में सब कुछ “ठीक” दिखाया जा सके।
ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
गांव के कई लोगों ने इस मामले में उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जांच टीम मौके पर आकर जमीनी हकीकत नहीं देखती, तब तक ऐसे मामलों में कार्रवाई की उम्मीद करना बेमानी है।
अब देखना यह है कि 14 तारीख को होने वाली जांच में सच्चाई सामने आती है या फिर यह भी अन्य मामलों की तरह दबा दी जाती है।