संवाददाता डॉ प्रथम सिंह





आज दिनांक 11.07.2025 को पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद द्वारा श्रावण माह कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना गजरौला क्षेत्र में कांवड रूट का निरीक्षण कर कांवड़ियों के सुगम आवागमन एवं यातायात की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था/ट्रैफिक डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था एवं समुचित प्रबंधों का जायजा़ लिया गया । यात्रा मार्गों पर व्यवस्था में जो कमियाँ पाई गईं उसे तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया । यायायात डायवर्जन के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों पर 24*7 सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करे तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराये । यदि किसी कांवड़ यात्री की तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए । कांवडियों की सुरक्षा/कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए । क्षेत्राधिकारी धनौरा व थाना प्रभारी गजरौला को कांवडियों के जाने के मार्ग पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी तथा ड्यूटी प्रभावी किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।