भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद फिर हुई चोरी की वारदात चोर पुलिस की पकड़ से बाहर_ श्री कांत शुक्ला।

Spread the love
      कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमुना कालोनी स्थित गुरुद्वारा के बगल से B/24 नंबर मकान जो राजेश शर्मा के नाम आवंटित है दिनांक 5.7.25 को दिन में 12 बजे से 4 बजे के बीच जब राजेश शर्मा ओ सी एम मेंऔर उनकी श्रीमती जी  जमुना हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल है दोनों ड्यूटी में थे इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसमें चोरों  द्वारा 50600 रुपए नगदी और एक सोने का 4 ग्राम का लटकन चोरी कर लिया गया जिसकी सूचना  भालूमाड़ा पुलिस को दिनांक 5.7.25को दी गई है तथा सी सी टी वी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया लेकिन आज दिनांक तक  पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है इसी तरह से जमुना कालोनी में 7 से 8 माह पूर्व दो नर्स के मकान में भी चोरी की वारदात हुई थी जिसकी शिकायत थाना भालूमाड़ा में की गई थी लेकिन चोरों का पता आजतक नहीं चल पाया है।
     श्रमिक नेता श्रीकांत शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह किया है कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।  अतः श्री मान जी को स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि चोरों को पकड़कर सख्त कार्यवाही की जा सके ताकि चोर दोबारा चोरी करने की हिम्मत न जुटा सके।पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया जा रहा है कि दिनांक 5.7.25 को राजेश शर्मा के यहा हुई चोरी का सी सी टी सी फुटेज भी थाना भालूमाड़ा को दिया गया है जिसमें चोर चोरी करते स्पष्ट दिख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *