अमरोहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई हसनपुर द्वारा संघटक राजकीय महाविद्यालय हसनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

आज दिनांक 08/07/2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, नगर इकाई हसनपुर द्वारा संघटक राजकीय महाविद्यालय हसनपुर के महाविद्यालय प्रांगण में अभाविप की 77 वीं स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विनोद कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने कहा, कि अभाविप द्वारा किए गए वृक्षारोपण एक सराहनीय प्रयास है, इससे परिसर हरा-भरा व हरियाली युक्त होगा।

अभाविप के विभाग प्रमुख डॉ डी के अग्निहोत्री ने कहा, कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष 9 जुलाई को स्थापना दिवस मनाती हैं, जिसके उपलब्ध में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करती है, अभाविप 9 जुलाई को स्थापना दिवस एक राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाती है, इसमें विचार गोष्ठी, रैली व पद यात्रा, खेलकूद प्रतियोगिता आदि को

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत चौहान ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सामाजिक व पर्यावरण गतिविधियां भी चलाती है। प्रत्येक कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ गजेन्द्र कुमार, डॉ एम पी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ विक्की सिंह, डॉ कपिल, डॉ गिरेन्द्र सिंह, डॉ डी के अग्निहोत्री, डॉ मदन पाल, प्रशांत चौहान, प्रिंस चौहान, सुमित, अनमोल, निखिल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *