संवाददाता डॉ प्रथम सिंह



जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में अभियोजन कार्य एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कोर्टवार कितने को सजा दी गयी, कितने को दोषमुक्त किया गया, कितने साक्षी आये, कितने अपील की गई,कितने को रिहा किया गया पोक्सो सहित अन्य कार्यो की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर धाराओं में वांक्षित अपराधियों को कतई बख्सा न जाए कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए।
उन्होंने कहा कि महिला और बच्चों से सम्बन्धित अपराधों को गंभीरता से लिया जाय ज्यादा से ज्यादा दोष सिद्ध कर सजा दिलाई जाए। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अभियोजन अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को निर्देश दिये कि गवाहों की शत प्रतिशत परिक्षित कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों पर शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए कोई लापरवाही न हो यह विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद , उप जिलाधिकारी अमरोहा हसनपुर धनौरा नौगांवा जे0डी0 अभियोजन, व शासकीय अधिवक्ता गण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।