रिपोर्ट – मो कामरान अहमद


महमूद खान साहब प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद मुनीर अकवर साहब के हुकुम के मुताबिक आज दिनांक 10/ 5/ 2025 को जिला कासगंज के नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव सय्यद अबरार अली की मौजूदगी में घर-घर झंडा लगाओ का अभियान चलाया गया जिसमें हमारे साथ मौजूद रहे कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यकविभाग के कासगंज शहर अध्यक्ष शमसुदीन खान उर्फ एस एस खान जिला उपाध्यक्ष मास्टर खलील अहमद साहब गंजडुंडवारा ब्लॉक अध्यक्ष हाशिम साहब गंजडुंडवारा नगर अध्यक्ष हाफिज अंसार अहमद साहब आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे