संवाददाता डॉ प्रथम सिंह






राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद अमरोहा में दिनांक 10.05.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके भव्य प्रचार-प्रसार हेतु न्यायालय परिसर अमरोहा से जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार वाहनों को माननीय जनपद न्यायाधीी / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा श्री विवेक, नोडल अधिकारी श्रीमति नाजनीन बानो, सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा श्रीमति ज्योति, एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण अमरोहा द्वारा रवाना किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 10.05.22025 को न्यायालय परिसर अमरोहा में वाह्य न्यायालय हसनपुर व ग्राम न्यायालय धनौरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पक्षकार अपने वादो को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते है। लोक अदालत की प्रक्रिया अत्यन्त सरल व सुगम है। जिसमें आप सभी प्रकार से शमनीय आपराधिक मामले बैंक बाउंस से संबंधित धारा 138 एन०आई०एक्ट०, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, बिजली, जल से संबंधित शमनीय दण्डवाद, राजस्व वाद, सिविल वाद, आर्वीट्रेशन से संबंधित वाद, प्री०लिटिगेशन वैवाहिक वादों को कानूनी जटिलता से परे सरलता के साथ निपटा सकते हैं। इसी क्रम में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदाल श्रीमति नाजनीन बानों द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारित निर्णय अन्तिम होता है एवं इसकी अन्य न्यायालय में अपील नहीं होती।
इसके पश्चात सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति ज्योति द्वारा जानकारी दी गयी कि यदि किसी भी पक्षकार को लोक अदालत वाले दिन अपने वाद के निस्तारण के संबंध में किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वह सीधे न्यायालय परिसर स्थिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा से संपर्क कर सकता है।अतैव वादकारीगण उपरोक्त दिनांक समय व स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उपरोक्त विधि से अपने वाद का निस्तारण कराकर लोक अदालत का लाभ उठाये। उक्त कार्यक्रम में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, समस्त कर्मचारीगण समस्त एल०ए०डी०सी० अमरोहा, समस्त पैरा विधिक स्वंय सेवक, एवं श्री रितिक चाहल संबंद्ध लिपिक, श्री सितिन कुमार डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, श्री अजब सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उपस्थित रहे।
तदोपरांत जिला न्यायाधीश श्री विवेक जी की अध्यक्षता में जिला न्यायाधीश कक्ष में जिले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी आपसी सामजंस्य से कार्य करे क्योंकि लोक अदालत एक जनता की अदालत है और जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एआरटीओ उपस्थित रहे।