भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए जितेंद्र पांडे श्रीनिधि मिश्रा के रहमो करम पर रामपुर बटूरा में रोड सेल प्रभारी

Spread the love

जमुना कोतमा जीएम कार्यालय में आज भी है आरोप पत्र

अनूपपुर शहडोल संभाग में एसईसीएल के द्वारा संचालित कोयले की 16 से ज्यादा कोयले की खदानों में रोड सेल के नाम पर अगर सबसे ज्यादा कहीं लूट मची हुई है या अगर यह कहा जाए की रोड सेल के नाम पर की जा रही अवैध वसूली में नंबर वन कोई कोयले की खदान है तो वह रामपुर बटूरा है जहां का प्रमुख मास्टरमाइंड एरिया सेल्स ऑफिसर श्रीनिधि मिश्रा के रहमो पर और इस अवैध वसूली लूट को जो संचालित कर रहा उसका नाम टेक्निकल इंस्पेक्टर रोड सेल प्रभारी जितेंद्र पांडे यह वही जितेंद्र पांडे हैं जो इसके पहले जमुना कोतमा क्षेत्र की खुली खदानआमाडाड में सह प्रभारी रोड सेल थे जहां पर उनके ऊपर कोयले की हेरा फेरी का आरोप लगाया गया था और इस संबंध में जीएम कार्यालय जमुना कोतमा क्षेत्र निम्नलिखित आरोप पत्र दाखिल करते हुए इनका यहां से रायगढ़ के लिए स्थानांतरण कर दिया था लेकिन ऊंची पहुंच का दावा करने वाले जितेंद्र पांडे ने एसईसीएल के अधिकारियों की भेंट पूजा करके रामपुर बटूरा में रोड सेल प्रभारी बनकर दोबारा लौट आए अब अब सवाल यह उठता है कि जब उनके ऊपर भ्रष्टाचार को का आरोप जमुना कोतमा क्षेत्र में लगा था और यह चीज वहां के सेल्स मैनेजर श्री निधि मिश्रा को मालूम था फिर भी उन्होंने मोटी रकम लेकर जितेंद्र पांडे को रोड सेल का प्रभारी बना दिया जो गहन जांच का विषय है और यहां आकर वही खेल इन्होंने खेलना शुरू कर दिया जिसे आप इनके ऊपर लग चुका था एसईसीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपी जितेंद्र पांडे को एसईसीएल की सबसे महत्वपूर्ण और कमाई के मामले में नंबर वन खदान का रोड सेल प्रभारी कैसे बना दिया गया यह जांच का विषय है सूत्रों का यह भी दावा है कि एसईसीएल के नियम कानून के तहत इन्हें रोड सेल मे एसईसीएल के किसी भी खदान में नहीं रखा जा सकता लेकिन यहां तो प्रभारी बनाकर अधिकारियों ने जैसे इनको खुली लूट की छूट दे रखी है

पूरे खेल का मास्टरमाइंड श्रीनिधि मिश्रा सेल्स ऑफिसर

एसईसीएल की सोहागपुर एरिया की जीवनदायनी कहे जाने वाली मेगा प्रोजेक्ट रामपुर बटुआ खुली खदान परियोजना इन दोनों कोयला चोरी रोड सेल में अवैध वसूली कोयला छांटकर दिया जाना नियम विरुद्ध मजदूरों से कोयला छटवाना बिना गेट पास पर्ची के रात के समय कोयला बेचना व आरोपी जितेंद्र पांडे को रोड सेल प्रभारी बनाकर वसूली करवाना इन सब चीजों की जब हमारे संवाददाता ने पड़ताल की तो पता चला कि नीचे से लेकर ऊपर तक जो खेल खेला जाता है उसमें सबसे प्रमुख भूमिका एरिया सेल्स ऑफिसर श्रीनिधि मिश्रा की है जो की पर्दे के पीछे रहकर सारे काम को अंजाम दे रहे हैं

सोहागपुर क्षेत्र की कोयला खुली खदान रामपुर बटूरा के रोड सेल प्रभारी जिनकी अवैध वसूली इस समय चर्चा में है उससे ज्यादा अब इस बात की चर्चा है कि रोड सेल में ही सह इंचार्ज आमाडाड रहते हुए उनके ऊपर कई तरह के भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और बाद में इनको यहां से रायगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन फिर अधिकारियों की चढ़ोत्तरी और जुगाड़ से वह रामपुर बटुरा रोड सेल प्रभारी बन गए जो की अव्वैधानिक है और इसके पीछे एसईसीएल के अधिकारियों की भ्रष्ट तंत्र जिम्मेदार है जिसकी जांच होनी चाहिए

खदान से कोयले की अवैध निकासी की भी आशंका

वही एसईसीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पहले से ही श्रीनिधि मिश्रा सेल्स ऑफिसर के सह पर कोयले के गोलमोल करने के आरोपी जितेंद्र पांडे के ऊपर कई बार खदान के अंदर से कोयले की अवैध निकासी की भी आशंका एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन जितेंद्र पांडे की किसी भी शिकायत को उच्च अधिकारी एक कान से सुनते हैं दूसरे कान से निकाल देते हैं फिलहाल इस क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि श्रीनिधि मिश्रा के इशारे पर जितेंद्र पांडे मैनेजमेंट में इतने कमल की गणित लगते हैं कि इसे हर अधिकारी खुश रहता है और इसका मुख्य कारण यही है कि यह यहां पर जो अवैध वसूली करते हैं उसका सब को हिस्सा ईमानदारी के साथ पहुंचते हैं

उच्च स्तरीय जांच की मांग

सोहागपुर एरिया में संचालित रामपुर बटूरा खुली खदान परियोजना में एरिया सेल्स मैनेजर श्रीनिधि मिश्रा के सह पर हो रहे तमाम भ्रष्टाचार की वहां के जनप्रतिनिधि श्रम संघ प्रतिनिधि व कर्मचारियों ने कोल इंडिया के कोयला मंत्री कोल इंडिया के अध्यक्ष एसईसीएल के सीएमडी डायरेक्ट पर्सनल विजिलेंस विभाग के साथ-साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक से मांग किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए ताकि काले हीरे की हेरा फेरी रूक सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *