संवाददाता डॉ प्रथम सिंह




दिनांक 18/4/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पर श्रीमती चेतना सिंह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में plv, mediator,LADC की बैठक आयोजित हुई डीएलएसए सचिव ने कहा कि जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण परामर्श कानूनी सलाह निशुल्क और सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करता है जिले में स्थाई लोक अदालतों की स्थापना करके सलाह तंत्र के माध्यम से मुकदमेबाजी पूर्व विवाद समाधान की जिम्मेदारी लेना जहां सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित मामलों को निपटाने के लिए लिया जाता है उन्होंने कहा कि जनता के बीच कानूनी जागरूकता फैलाना देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले महिलाओं और बच्चों के लिए कॉलेजों में कार्यक्रम करके कानूनी जागरूकता कानूनी साक्षरता कक्षाएं आयोजित करना चाहिए आगे कहा कि पीएलवी न्याय तक पहुंचने वाली बाधओ को दूर करने में आम लोगों और कानूनी सेवा संस्थाओं के बीच की खाई को पाटने में मध्यस्थता कर अपनी भूमिका निभाएं इस अवसर पर ऋतिक चहल ,शितिन,लोकमान जी तथा डीएलएसए से जुड़े सभी पीएलवी उपस्थित रहे