रिपोर्ट – मो कामरान अहमद



जनपद कासगंज मे गर्मी के मौसम मे उपभोक्ताओं को बेहतर सप्लाई सुचारु देने के लिए विधुत विभाग अलर्ट मूड पर दिख रहा हैं अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अजय सविता के निर्देशन मे सभी जगह के ट्रांसफार्मर की लोड बेलेंसिंग एवं ट्रांसफार्मर की सफाई सुथराई विधुत कर्मचारियों द्वारा की जा रही हैं वही कस्बा गंजडुंडवारा मे उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह की देखरेख मे अवर अभियंता पवन कसौधन के नेतुत्व मे कर्मचारियों द्वारा सभी फीडरो के ट्रांसफार्मरो की लोड बेलेंसिंग एवं सफाई सुथराई की जा रही हैं! कस्बे के टाउन 2 फीडर के सभी ट्रांसफार्मरो की लोड बेलेंसिंग एवं सफाई का कार्य संविदा कर्मी मुजाहिद हुसैन, सुनहरी लाल, शमशाद एवं महावीर के द्वारा की जा रही हैं ताकि टाउन के उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी मे बेहतर सप्लाई मिल सके!