रिपोर्ट -एकरार ख़ान



लंका स्थित अम्बेडकर पार्क में डीएम आर्यका अखौरी ने की साफ सफाई।
अम्बेडकर पार्क में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की साफ सफाई।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित अम्बेडकर मूर्तियों की भी की गई साफ सफाई।
खबर गाजीपुर से है।जहां अम्बेडकर जयंती को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत स्वच्छता अभियान जारी है।जिले की सभी अम्बेडकर प्रतिमाओं और अम्बेडकर पार्कों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।शहर में जहां नगर पालिका प्रशासन की ओर से लंका स्थित अम्बेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया।वहीं ग्रामीण इलाकों में अम्बेडकर मूर्तियों की जिला पंचायत विभाग और जिला प्रशासन की ओर से साफ सफाई की गई।शहर के लंका इलाके के अम्बेडकर पार्क में डीएम आर्यका अखौरी और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने साफ सफाई की।इस दौरान डीएम ने पार्क में झाड़ू लगाई और अम्बेडकर प्रतिमा की साफ सफाई की।कई स्थानों पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने अम्बेडकर मूर्तियों और उसके आसपास साफ सफाई की।शासन के निर्देश के तहत कल 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।जिसकी पूर्व संध्या पर गाजीपुर में अम्बेडकर पार्कों और अम्बेडकर मूर्तियों की साफ सफाई की गई।